हास्य कविता प्रतियोगिता (कक्षा ९ से १२)

दिल्ली पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में अंतर सदनीय हास्य कविता प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने अपनी हास्य कविताओं के माध्यम से सभी की खूब सराहना प्राप्त की।

परिणाम इस प्रकार रहे —

  • प्रथम स्थान : यमुना सदन – वत्सल चौहान, युगल पंत
  • द्वितीय स्थान : सतलुज सदन – साम्राज्ञी, वर्तिका
  • तृतीय स्थान : चेनाब सदन – वरदान नेगी, तक्षील छाबडा

विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया ने विजेता छात्रों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह प्रतियोगिता छात्रों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और प्रस्तुतीकरण कौशल को निखारने में सहायक रही। सभी प्रतिभागी सराहना के पात्र हैं। विद्यालय परिवार की ओर से विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।